बलिया: जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली की प्रगति बढ़ाने के दिए निर्देश
बलिया: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कर एवं करेत्तर से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली की प्रगति में तेजी लाई जाए। राजस्व विभाग के अलावा आबकारी , परिवहन, व्यापार, नगर निकाय, श्रम आदि विभागों में राजस्व वसूली की प्रगति के बारे में जानकारी ली। तहसीलवार राजस्व संग्रह की भी समीक्षा की। बैठक में मंडी सचिव के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो बैनामा हो रहे हैं उसमें स्टांप आदि नियमानुसार लग रहे हैं या नहीं, इसकी जांच के निर्देश सभी रजिस्ट्रार को दिए। परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने एआरटीओ को निर्देश दिया कि खटारा वाहनों की जांच के लिए एक अभियान चलाया जाए। इसमें एसडीएम सीओ का भी सहयोग लिया जाए। बिजली विभाग के चारों अधिशासी अभियंताओं से विभाग से जुड़ी वसूली के बारे में जानकारी ली। वसूली की प्रगति बेहद खराब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दिया कि वसूली से जुड़े कर्मचारियों से सख्ती बरत वसूली की प्रगति बढ़ाई जाए। जर्जर तार बदले जाने के संबंध में दिए गए निर्देशों को गंभीरता से लेने को कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि पॉलिथीन के प्रयोग पर सख्ती बरती जाए। दुकानदारों की आवश्यक छापेमारी कर पॉलिथीन जप्त करने और उन पर भी कार्रवाई करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। कहा कि बरसात के मौसम में संचारी रोगों पर नियंत्रण के संबंध में दिए गए निर्देशों का भी अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। नगरीय क्षेत्रों में हमेशा छिड़काव हो। इसके संबंध में स्वास्थ विभाग के अभी अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि संचारी रोगों पर नियंत्रण अभियान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में एक है। बैरिया, मनियर और रेवती के अधिशासी अधिकारी के अनुपस्थित होने पर इनकी अलग से बैठक बुलाने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम डीपी सिंह, एआरटीओ अरुण कुमार राय सहित अन्य संबंधित अधिकारी थे।
Post a Comment