24 C
en

दर्दनाक: एक ही परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध मौत पुलिस जांच में जुटी

 






जौनपुर के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के जयरापुर में एक ही परिवार के पांच लोगो की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की वारदात ने सबका दिल दहला कर रख दिया है। आशंका जताई जा रही है की पति ने अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चो की हत्या करने केबाद खुद फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

मड़ियाहूं कोतवाली के जयरामपुर गांव निवासी नागेश कठियांव मार्ग पर टेंट का व्यवसाय करता था। बुधवार की सुबह देर तक जब नागेश के परिवार का कोई नहीं जगा तो आस पास के लोगों ने उसके भाई को फोन करके जानकारी दिया। सूचना मिलने पर पहुंचे भाई ने जब दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो नजारा देखकर अवाक रह गए। घर के एक कमरे में चारपाई पर दो बेटियों निकिता और आयुषी तथा पुत्र आदर्श के शव पड़े थे। थोड़ी दूरी पर पत्नी राधिका का भी शव पड़ा था। तो वही नागेश फंदे से लटक रहा था। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की इस घटना के पीछे की असली वजह क्या रही।


Older Posts
Newer Posts

Post a Comment