24 C
en

5 वर्षीय बालिका पर तेंदुए ने किया हमला, बच्ची पर तेंदुए को हमला करते देख तेंदुए से भिड़ गया पिता

 5 वर्षीय बालिका पर तेंदुए ने किया हमला


बच्ची पर तेंदुए को हमला करते देख तेंदुए से भिड़ गया पिता




बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल किया गया रेफर


वन क्षेत्राधिकारी ने बालिका के पिता को उपलब्ध करवाई सहायता राशि



बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग अंतर्गत आने वाले मोतीपुर रेंज के सोमई गोढ़ी गांव में घर के अंदर घुस कर तेंदुए ने 5 वर्षीय बालिका सुहानी पुत्री मेवालाल को गंभीर रूप से घायल कर दिया बालिका तेंदुए को हमला करते देख बालिका के पिता तेंदुए से संघर्ष कर बालिका की जान बचाई

 तेंदुए के हमले से हड़कंप मच गया

 वहीं ग्रामीणों के द्वारा तत्काल वन कर्मियों को सूचित किया गया 

घायल बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बच्ची की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया 

वहीं घटना की जानकारी पाकर मौके पर क्षेत्राधिकारी एस के तिवारी पहुंचे और बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली 

वन क्षेत्राधिकारी के द्वारा बालिका के पिता को दस हजार की सहायता राशि उपलब्ध करवाई गई है वही तेंदुए के हमले से ग्रामीण दहशत में हैं

वही वन क्षेत्राधिकारी मोतीपुर रेंज एस के तिवारी ने बताया कि वनकर्मियों की  गश्त बढ़ा दी गई है वहीं ग्रामीणों को तेंदुए के हमले से बचाव हेतु जागरूक भी किया जा रहा है

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment