कृषि सखियों के द्वारा कराई जा रही है श्री विधि से धान की रोपाई
कृषि सखियों के द्वारा कराई जा रही है श्री विधि से धान की रोपाई
श्री विधि से धान रोपाई के लिए महिलाओं को किया गया जागरूक
बहराइच
राष्टीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत चल रहे समूह में मिहीपुरवा के सुजौली ,जंगल गुलरिहा,बडखडिया, कठोतिया ,महराज सिंह नगर में समूह के कृषि सखी के द्वारा श्री विधि से धान रोपाई करा रही है
इस दौरान समूह की महिलाएं किसानों को जागरूक कर रही है उनके द्वारा कृषि पाठशाला चलाई जा रही है
जिससे ज्यादा से ज्यादा फसलों का उत्पादन हो सके
इस दौरान समूह सखियों ने बताया कि श्री विधि से धान की रोपाई करने से धान की फसल अधिक उपज देती है और फसल तेज हवाओं के चलने पर गिरती भी नहीं है जिससे फसल का नुकसान नहीं होता है यह बात अब किसान भी समझ रहे है और धान की रोपाई इस विधि से करने लगी हैं
ये कार्य काफी संख्या में गांवो में किया जा रहा है
इस दौरान समूह की सखियों ने कहा कि वह सभी किसानों से अपील करती हैं कि वह श्री विधि से लगे धान में जैविक कीटनाशक व जैविक खाद का ही प्रयोग करें जिससे खेती करने में कम लागत है और मिट्टी की उत्पादकता के साथ-साथ फसल भी बढ़े
इस दौरान कृषि सखी सुमित्रा ,कमलावती, सुनीता ,उषा देवी ,कबुतरी, प्रभावती, आरती ,किरन ,धनवंतरी आदि समूह सखी मौजूद रही
Post a Comment