02n
31.49 C
Mau
Saturday, July 12, 2021

बलिया: चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर छात्र नेताओं की बैठक


आज जनपद के टी . डी. कॉलेज बलिया के जयप्रकाश नारायण सभागार में छात्रनेताओ की बैठक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार व अनियमितताओं के सवालों पर हुआ।छात्रनेता सूरज यादव के अह्वाहन पर चिकित्सा व्यवस्था से क्षुब्ध होकर छात्रों ने  इसका पुरजोर विरोध किया और प्रतिकार स्वरूप आंदोलन का आह्वाहन किया। बैठक में मौजूद पूर्व अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव ने कहा कि छात्रों को इस मुददे पर एक होकर इस लड़ाई को लोकतांत्रिक तरीके से लड़नी होगी और आमजन की समस्या पर इस आवाज को बुलंद करना होगा। चिकित्सा हर व्यक्ति के लिए अधिकार होना चाहिए।  पूर्व महामंत्री आशुतोष ओझा  व ओमकार सिंह ने कहा की यह समस्या विगत कई वर्षों से है और इस बार तो हद हो गया है। अब हमे अपनी लड़ाई मुकम्मल लड़नी होगी। अस्पताल अब भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। बैठक में प्राइवेट प्रैक्टिस व जॉच के लिए प्राइवेट पैथलॉजी जैसे गम्भीर समस्याओं पर चिंता जाहिर कर लड़ने का ऐलान किया।इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष नितेश यादव, सिंटू यादव,पूर्व अध्यक्ष राहुल यादव, ओमकार सिंह, आकाश सिंह,अमित सिंह, अभिनव चंचल, तेजप्रताप, हिमांशु, अनुराग, अमन, मदनी मोरिश, साजिद कमाल, अनीस सिंह, सतीश उपाध्याय, नौजवान मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव व संचालन छात्रनेता प्रवीण कुमार सिंह ने किया।
Bahraich news: डेमो ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत,सोमवार रात में पटरी के निकट मिला शव
Bahraich news: फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस
Bahraich News: वाहन की टक्कर से युवक गंभीर, ट्राॅमा सेंटर रेफर

Post a Comment