Ballia News: दहेज हत्या के वांछित 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार, एक महिला भी शामिल
सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस टीम द्वारा दहेज हत्या के वांछित 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार ।
बलिया एसपी एस. आनन्द के कुशल निर्देशन में वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर भूषण वर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना सिकन्दरपुर पुलिस को मिली सफलता ।
दिनांक 28.08.2023 को थानाध्यक्ष सिकन्दरपुर दिनेश पाठक व उ0नि0 तुलसी प्रसाद मय हमराह पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 275/23 धारा 498A,304B भादवि ¾ DP Act के 03 अभियुक्तगणों 1. सचिन चौहान पुत्र अमरनाथ चौहान 2. अमरनाथ चौहान पुत्र स्व0 रघुनन्दन चौहान 3. म0 अभियुक्ता लक्ष्मी देवी पत्नी अमरनाथ चौहान समस्त निवासीगण ग्राम ढोरीडीह थाना सिकन्दरपुर बलिया को दिनांक 28.08.2023 को वंशीबाजार चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया ।
थाना सिकन्दरपुर पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
*संबन्धित अभियोग-*
1. मु0अ0सं0 275/23 धारा 498A,304B भादवि ¾ DP Act थाना सिकन्दरपुर बलिया ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष श्री दिनेश पाठक थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
2. उ0नि0 श्री तुलसी प्रसाद थाना सिकन्दरपुर बलिया।
3. का0 पवन यादव थाना सिकन्दरपुर बलिया ।
4. का0 गुरुप्रसाद मौर्य थाना सिकन्दरपुर बलिया ।
5. महिला का0 शैलजा थाना सिकन्दरपुर बलिया ।
Post a Comment