24 C
en

साइकिल सवार बुजुर्ग पर तेंदुए ने किया हमला ,सुजौली अस्पताल पहुंचने पर नहीं मिले डॉक्टर

 साइकिल सवार बुजुर्ग पर तेंदुए ने किया हमला ,सुजौली अस्पताल पहुंचने पर नहीं मिले डॉक्टर



बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट  रेंज के बिछिया गिरजापुरी के बीच मार्ग पर शनिवार को साइकिल सवार बुजुर्ग सफी पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया तेंदुए के हमले में कारीकोट के जमुनिहा निवासी मुहम्मद सफी घायल हो गए घायल अवस्था में ही वह अपने घर जमुनिहा पहुंचे इस दौरान बुजुर्ग सफी का बेटा फारूक उन्हें इलाज के लिए सुजौली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गया जहां अस्पताल का दरवाजा बंद मिला वहां कोई भी स्वास्थ्य कर्मी नहीं मौजूद था

वहीं आसपास के ग्रामीणों के मुताबिक सुजौली अस्पताल में डॉक्टर की तैनाती है लेकिन डॉक्टर लगातार नदारत ही रहते हैं जिसके शिकायत भी कई बार उच्च अधिकारियों से की गई है

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment