24 C
en

तमिलनाडु ट्रेन हादसे में लखीमपुर की महिला की हुई मौत

 तमिलनाडु ट्रेन हादसे में लखीमपुर की महिला की हुई मौत





तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर आग का गोला बने ट्रेन के प्राइवेट कोच में लखीमपुर खीरी के भी 16 लोग सवार थे। इनमें एक महिला की मौत हुई है, जबकि उनका पति व नाती घायल हुआ है। ट्रेन के कोच में लखीमपुर खीरी के कुल 16 लोग सवार थे। सभी लखनऊ से रामेश्वरम दर्शन करने जा रहे थे। परिजन तमिलनाडु के लिए रवाना हो गए हैं। 


हादसे में मारी गई शहर के मोहल्ला हाथीपुर उत्तरी निवासी शांती देवी के पति राममनोहर वर्मा ने मोबाइल पर बताया कि 17 अगस्त को रामेश्वरम दर्शन के लिए वह पत्नी व नाती के साथ घर से निकले थे। उन लोगों को 28 अगस्त को वापस लौटना था। नौ दिन पहले परिवार के लोगों ने तीर्थ यात्रा के लिए शांति देवी, राम मनोहर और हर्ष को खुशी-खुशी रवाना किया था। किसी को यह आभास नहीं था कि शांती देवी अब लौटकर वापस नहीं आएंगी।



शांति के बेटे नीरज ने बताया कि गुरुवार को माता-पिता और हर्ष से परिवार वालों की बात हुई थी। घर के लोग उनके वापस लौटने का इंतजार कर रहे थे। शनिवार को सबेरे मनहूस खबर मिली। मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। परिवार वालों का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया। शांति देवी के तीन बेटे और दो पुत्रियां हैं। सभी का विवाह हो चुका है।


परिवार वालों ने बताया कि सीतापुर के भसीन टूर एंड ट्रेवेल्स से सभी श्र्द्धालुअों की बुकिंग की गई थी। इन सभी लोगों को सीतापुर से ट्रेन के प्राइवेट कोच से रामेश्वरम ले जाया जा रहा था। कोच में मोहल्ला शांती देवी (70) सहित लखीमपुर खीरी जिले के कुल 16 लोग सवार थे। इन सभी को शनिवार को रामेश्वरम पहुंचना था।



तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास प्राइवेट कोच में आग लग गई। खिड़की से कूदते समय हर्ष वर्मा वर्मा चोट लगने से गंभीर घायल है। उसका चेन्नई के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है, जबिक अन्य तीन घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment