भाई रक्षाबंधन पर बहनों को भेंट कर सकेंगे आयुष्मान कार्ड
भाई रक्षाबंधन पर बहनों को भेंट कर सकेंगे आयुष्मान कार्ड
बहराइच
इस बार का रखाबंधन खास होगा। जिलाधिकारी ने अनूठी पहल करते हुए बहनों को रक्षाबंधन के दिन स्वास्थ्य उपहार के रूप में आयुष्मान गोल्डन कार्ड देने का निर्णय लिया है। यह स्वास्थ्य उपहार भाई अपनी बहनों को रक्षाबंधन के दिन भेंट करेंगे।
कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सभी आरोग्य मित्रों, पंचायत सहायकों और कोटेदारों को निर्देशित किया कि सभी अपनी ग्राम पंचायत में ऐसी महिलाओं और बेटियों को चिन्हित करें, जिनका लाभार्थी के रूप में आयुष्मान भारत योजना की सूची में नाम है। अभी तक उनका आयुष्मान गोल्डन कार्ड नहीं बना है।
ऐसे सभी बहनों का 30 अगस्त को गोल्डेन कार्ड बनाकर उन्हें उपलब्ध करा दें, जिससे यह गोल्डन कार्ड भाई अपनी बहन को उपहार के रूप में भेंट कर बहन की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की मनोकामना कर सकें
Post a Comment