24 C
en

Ballia News: मौलश्री का पौधा लगाकर पौधारोपण के प्रति आम जनमानस को जागरूक


वन विभाग, बलिया द्वारा 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2023 को वन विहार प्रभागीय कार्यालय, जीराबस्ती प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, द्वारा पूर्वाहन 10:15 बजे झंडारोहण कर स्वतंत्रता दिवस का कार्य आरंभ किया गया और प्रभागीय निदेशक ने अपने अधीनस्थों को उनके कर्तव्य और दायित्व का बोध कराया। इस अवसर पर समस्त कर्मचारियों को संकल्प दिलाया गया कि तन मन धन से राष्ट्र की एकता अखंडता और भाईचारे के लिए जागरूक नागरिक की तरह कार्य करेंगे एवं अपने देश को उन्नति के शिखर पर ले जाएंगे। यही हमारा हमारी प्रतिज्ञा है और यही पुनीत कर्तव्य है।

इस अवसर पर परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह जी, माननीय राज्यसभा सांसद नीरज शेखर और भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश साहू जी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वन विहार में मौलश्री का पौधा लगाकर पौधारोपण  के प्रति आम जनमानस को जागरूक किया। माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा विशेष बल दिया गया कि केवल पौधा लगाना ही काफी नहीं है बल्कि उन को संरक्षित करना एवं उसकी देखभाल करना सबसे जरूरी कार्य है। इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी सुश्री ज्योति यादव, श्री शंकर नाथ सिंह, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं वन कर्मी उपस्थित थे ।

वृक्षारोपण महा अभियान 2023 के अंतर्गत जिले में 40.99 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया था। इसमें 34.6 1 लाख पौधों का रोपण 22 जुलाई 2023 को किया गया था और शेष 6.39 लाख पौधों का रोपण 15 अगस्त 2023 को किया गया। इसमें वन विभाग एवं अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा वृक्षारोपण कराया गया है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment