24 C
en

स्वतन्त्रता दिवस पर आयोजित हुआ कवि सम्मेलन एवं मुशायरा

 स्वतन्त्रता दिवस पर आयोजित हुआ कवि सम्मेलन एवं मुशायरा






बहराइच  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देर शाम नगर पालिका परिषद, बहराइच के सभागार में वरिष्ठ कवि गुलाब चन्द्र जायसवाल की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के कवियों एवं शायरों ने देशभक्ति से सराबोर रचनाएं प्रस्तुत कीं। कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह द्वारा किया गया।

कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में डॉ. अशोक गुलशन पाठक, रामसूरत जलज, राघवेंद्र त्रिपाठी, राशिद राही, तारिक इबरती, रश्मि प्रभाकर, अर्चना सिंह, देशराज आजाद, सोमेश् सावन, डा मुबारक अली, रईस सिद्धीकी, अल्लन बहराइची, सुनील कुमार, डा विशद, पी के प्रचंड, किशोरी लाल चौधरी, तरंन्नुम, हेमन्त कुमार मिश्र व विमलेश जयसवाल इत्यादि कवियों एवं शायरों द्वारा देश प्रेम से ओत-प्रोत रचनाएं प्रस्तुत की गयीं। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद बहराइच की ओर अधि.अधि. प्रमिता सिंह द्वारा शहीद वीर सैनिक अनिल कुमार चौहान व गिरीश तिवारी के आश्रितों तथा गवियों एवं शायरों को शाल (अंगवस्त्र) भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment