24 C
en

सरस्वती शिशु मंदिर में धूम-धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 रिर्पोट-शैलेन्द्र शर्मा






सरस्वती शिशु मंदिर नगर पालिका आजमगढ़ में आज 77 वाऺ स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर रविंद्र अस्थाना के द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ, विद्यालय के बच्चों ने इस अवसर पर घोष नाद भारत माता की जय के जय घोष किए ।इसके बाद भारत माता की आरती हुई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम हिंदी अंग्रेजी तथा संस्कृत में भाषण प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री धनंजय पांडे ने देश के लिए प्राणों की न्योछावर करने वाले भारत के वीर सपूतों को नमन करते हुए उनके त्याग और बलिदान के बारे में विद्यालय के बच्चों को बताया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री श्री प्रकाश सिंह , अभिभावक प्रतिनिधि श्री विजय कुमार यादव जी, प्रबंध समिति के सदस्य श्री गोपाल पांडे जी , श्री विशाल सोमवंशी जी ,भारत विकास परिषद के अध्यक्ष श्री गिरिराज सिंघल जी, सचिव श्रीमती शिखा अग्रवाल कोषाध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल महिला संयोजिका श्रीमती लतिका अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहकर विद्यालय के बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment