बलिहारी बाबू स्मृति सामाजिक सेवा संस्थान ने धूम-धाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बलिहारी बाबू स्मृति सामाजिक सेवा संस्थान की तरफ से त्रिशरण बुद्ध विहार पर डाक्टर भीम राव अम्बेडकर जूनियर हाईस्कूल के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया हैं इस अवसर पर चाँदनी आनंद ने कहाँ कि भारत में हमारे महान नेताओं के अनगिनत संघर्ष अमूल्य बलिदान और प्रयास हैं उसी की बदौलत भारत दुनिया का एक शक्तिशाली मजबूत और स्वतंत्रत देश संविधान,लोकतन्त्र प्राप्त हुआ हैं, आजादी कभी भी दान में नहीं मिलती यह कोई मुक्त उपहार नहीं हैं कुर्बानी दी हैं हम अपने उन योध्दाओं नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों को सलाम करते हैं जिन्होंने हमें एक स्वतंत्र और प्यारे देश का उपहार देने के लिए उल्लेखनीय काम किया इतिहास भगत सिंह,महारानी लक्ष्मीबाई, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, महात्मा गांधी,डाक्टर भीम राव अम्बेडकर जी और अन्य सैकड़ो स्वतंत्रता प्रेमियों के संघर्ष और बलिदान के साक्ष्य से भरा हैंहमें विदेशी आंतरिक आजादी पाया जाना संविधान से लोकतंत्र के आजादी से किया जाता हैं हमें वर्तमान समय में सभी सामाजिक एवं आर्थिक समस्याओं से लड़ना होगा,हमें गरीबी युवा बेरोजगारी और अधिक जनसंख्या के खिलाफ लड़ना होगा हमें अज्ञानता के विरुद्ध लड़ना होगा और अपने देश के कोने-कोने में शिक्षा का प्रसार करना होगा। इस कार्यक्रम में सामिल=सीता देवी, चाँदनी आनंद,संचालन संजीव कुमार,सुमन रंजना भारती, प्रेमलता, पंचम बाबू जी, रजिंदर प्रसाद (मास्टर),चंद्रीप,इंजीनियर सहदेव प्रधान,जगधारी बौद्ध, अनंत शील कौशांबी,खुशबू आनंद, रवी भूषण इत्यादि सामिल हुए थे|
Post a Comment