Ballia News: विधायक केतकी का ये बयान सुन कर खौल उठेगा कांग्रेसियों का खून
राहुल गांधी को कोर्ट से राहत मिलने और संसद में वापस लौटने के सवाल पर बलिया के बांसडीह से भाजपा विधायक केतकी सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि उनको न्यायालय का धन्यवाद देना चाहिए कि न्यायालय ने उनकी इज्जत बचा ली, कोर्ट के फैसले का स्वागत है। वही राहुल के एक ट्वीट पर की मैं वापस आ रहा हूँ सवाल जारी रहेंगे पर कहा कि वो कितनी बार बैक होंगे। 2024 का भी चुनाव आ गया जनता 2014 से उनको और उनकी पार्टी को नकार रही है। तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और उनकी इतनी बुरी हालत हो गयी है कि जहां वोट मांगने चले जा रहे है वहां से पूरी कांग्रेस समाप्त हो जा रही है। कांग्रेस को सुझाव देते हुए कहा कि कृप्या उनको बैक कर के सदन में ही कही रख दे जनता के बीच न भेजे उनके लिए अच्छा होगा।
Post a Comment