24 C
en

मेरी माटी मेरा देश व हर घर तिरंगा अभियान का हुआ आयोजन



महाराजगंज /बृजमनगंज: महाराजगंज जिले के बृजमनगंज ब्लॉक के ग्राम सभा गोपालपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर में आयोजित मेरी माटी मेरा देश व हर घर तिरंगा अभियान के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ने सभी बच्चों को अमित काल के पंचप्रण की शपथ दिलाई गई अमर वीर बहादुर स्वतंत्र सेनानियों के सम्मान में आयोजित मेरी माटी मेरा देश व हर घर तिरंगा  अभियान का आयोजन संपूर्ण देश में उत्साह भी ढंग से 9 अगस्त से 30 अगस्त तक किया जाएगा इसी क्रम मैं आज 9 अगस्त को प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर में स्कूल के बच्चों को अमृत काल के पचप्रण की शपथ दिलाई गई  । 


अमृत कल के पंचप्रण


(१) विकसित भारत का लक्ष्य (२)गुलामी के हर अंग से मुक्ति (३)अपनी विरासत पर गर्व(४) एकता और  एकजुटता (५)नागरिकों में  कर्तव्य की भावना


 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment