24 C
en

रात के अंधेरे में छत के सहारे घर के अंदर घुसे चोर,हजारों की नगदी समेत जेवरात पर हाथ किया साफ



 रात के अंधेरे में छत के सहारे घर के अंदर घुसे चोर


हजारों की नगदी समेत जेवरात पर हाथ किया साफ


सुजौली थाना क्षेत्र के सिरसियनपुरवा गांव का मामला


बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत सुजौली थाना क्षेत्र के सिरसिययन पुरवा गांव निवासी मुन्ना पुत्र चंद्रिका प्रसाद के घर देर रात छत के सहारे चोर घुस गए चोरों ने घर के अंदर पहुंचकर 50 हजार की नकदी समेत जेवरात पर हाथ साफ कर दिया

घर में मौजूद रीता पत्नी मुन्ना वर्मा ने बताया कि उसने अपनी बेटी की फीस के लिए 50 हजार की नकदी रखी थी जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया वही घर के अंदर रखे हुए जेवरातों पर भी चोरों ने हाथ साफ किया है महिला के मुताबिक जब वह सुबह सोकर उठी तो उसको चोरी की घटना की जानकारी मिली जिस पर उसने डायल 112 मिला कर पुलिस को सूचना दी 

वही गांव के बगल में मौजूद बेलहनपुरवा गांव में भी एक ग्रामीण के घर एलसीडी व लाइट पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया


 चोरी से ग्रामीणों में भारी दहशत व्याप्त है मामले की सूचना सुजौली पुलिस को भी दी गई है थाना प्रभारी सुजौली सौरभ सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment