बहराइच
।
तेंदुए के बच्चे मिलने की अफवाह पर पहुँचे वन कर्मी निकले फिशिंग कैट
तेंदुए के बच्चे मिलने की अफवाह पर पहुँचे वन कर्मी निकले फिशिंग कैट
।
मोतीपुर बहराइच।कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मुर्तिहा रेंज अंतर्गत बोझिया गांव के किनारे पाकड़ के पेड़ के नीचे दो तेंदुए के बच्चे मिलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन दरोगा गणेश शंकर शुक्ला को दी गयी। सूचना के बाद वन कर्मियों की टीम ने मौके पर जांच की तो वह फिशिंग कैट निकली। वन दरोगा ने बताया तेंदुए के बच्चे होने की सूचना मिली थी लेकिन जांच के दौरान फिशिंग कैट की पुष्टि हुई है।
Via
बहराइच
Post a Comment