24 C
en

घर के बाहर बने बंगले में एक साथ निकले दो जहरीले सांप

 घर के बाहर बने बंगले में एक साथ निकले दो जहरीले सांप





जहरीले सांपो को देख ग्रामीणों में मचा हड़कंप


कड़ी मशक्कत करने के पश्चात वन कर्मियों ने जहरीले सांपों को पकड़ा



कतर्नियाघाट के सुजौली रेंज के नयापुरवा गांव का मामला



बहराइच जिले के कतर्नियाघाट  के सुजौली रेंज अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बरसात व बाढ़ के चलते जंगल के अंदर भारी जल भराव की स्थिति बन गई है जिसके चलते जंगली जानवरों के साथ-साथ जहरीले सांप भी आबादी क्षेत्र की ओर रुख कर रहे हैं

सुजौली रेंज के चफरिया ग्राम पंचायत के नयापुरवा गांव निवासी नरेश पुत्र मोहन के घर के बाहर बने बंगले में अचानक दो जहरीले सांप दिख गए


जहरील सांपों को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया मामले की सूचना तत्काल सुजौली रेंज के वन कर्मियों को दी गई मौके पर पहुंचे वनदरोगा अनिल कुमार, वाचर विकास राजपूत के द्वारा सांपों को कड़ी मशक्कत करने के पश्चात पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया है वही इस दौरान सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण भी एकत्र हो गए


नरेश पुत्र मोहन ने बताया कि वह अपने बंगले में मिट्टी से बने बर्तन बनाता है है वहीं पर सुबह अचानक उसको दो जहरीले सांप दिख गए

सबको देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया

वही ग्रामीणों के मुताबिक जहरीले सांप कोबरा प्रजाति के थे जिन को वनकर्मियों ने पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया है

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment