24 C
en

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगाया गया निशुल्क रक्तदान शिविर

रमेश दूबे जोन प्रभारी 

डेस्क:  15 अगस्त की पावन बेला पर फाइट अगेंस्ट थैलेसीमिया व समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सी आर सी) गोरखपुर

 के संयुक्त तत्वावधान व रक्त वीर युवा क्लब तथा वी इम्ब्रेस के सहयोग से वाणिज्यकर कार्यालय तारामंडल पर एक दिवसीय स्वैक्षिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

  जिसमे लगभग 30 रक्त दाताओं ने  रक्तदान करके स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाया,जिसमे श्वेता,शिवेंद्र, ऋषिकेश, मलयज मिश्रा, तरन्नुम बानो आदि कई युवक व युवतियों ने पहली बार रक्तदान किया ,राहुल ने रक्तदान करके अपना जन्मदिन रक्तदान शिविर में बनाया।टैक्स अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व पदाधिकारी,फाइट अगेंस्ट थैलेसीमिया के स्निग्धा चटर्जी व अविनाश सिंह, रक्त वीर युवा क्लब के शिवाम्बुज पटेल व बलराम ने रक्तदाताओं को प्रेरित व उत्साहित किया।


    समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सी आर सी) गोरखपुर के निदेशक श्री नीरज मधुकर जी ने रक्तदान किया और रक्तदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया ,गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के रक्त कोष की टीम ने रक्तदाताओं की जांच व रक्त संग्रह  का कार्य किया।


रक्तदान शिविर की खास बात यह रही कि एक युवती जिनका नाम स्निग्धा चटर्जी है

वह खुद  खास बीमारी से ग्रसित है जिसके बाद वह लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर इस बीमारी से ग्रसित लोगों की मदद में आगे रहती हैं।


आजकल के युवा अपना जन्मदिन बड़े-बड़े होटलों मनाते हैं लेकिन आज के कार्यक्रम में एक युवा अपना जन्मदिन ब्लड डोनेट करके मनाया जो आजकल के युवाओं के लिए एक प्रेरणा दायक कहानी है।


 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment