24 C
en

Bahraich news : स्वास्थ्य विभाग पर लगा लापरवाही का आरोप, एसडीम डॉक्टर अनुराग वर्मा को ज्ञापन सौंपा

 स्वास्थ्य विभाग पर लगा लापरवाही का आरोप, एसडीम डॉक्टर अनुराग वर्मा को ज्ञापन सौंपा 




परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया आरोप नहीं लगाया,एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन 




बहराइच। जिले के मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पेरटहा थाना मोतीपुर नरेश पुत्र हीरालाल उम्र 55 वर्ष जो अपने होटल में कार्य करते समय किंग कोबरा सांप ने काट लिया। सांप के काटते हुए देख नरेश ने सबसे पहले अपने पैर को बांधा और ग्रामीणों तथा परिजनों को सूचित किया तो परिजनों ने ग्राम प्रधान रामहोसला के साथ कुछ ग्रामीणों के सहयोग से तत्परता दिखाते हुए मिहीपुरवा स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। दरअसल ग्रामीणों ने बताया कि मिहिंपुरवा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर डॉक्टर द्वारा बताया गया कि सर्पदंश के एक घंटे में एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन लगना जरूरी है। समय पर उपचार मिलने से जहर बेअसर हो सकता है और मरीज को जिंदगी मिल जाती है। लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में मरीज को एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन नही दिया गया। जबकि सब ग्रामीणों ने किंग कोबरा को एक डब्बे में बंद कर अस्पताल पहुंचे थे उसके बाद भी एंटी स्नेक इंजेक्शन नही लगाया गया तुरंत सर्पदंश पुष्टि के बाद नरेश को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया रास्ते में मटेरा के पास पहुंचते ही व्यक्ति की मौत हो गई। मिहींपुरवा स्वास्थ्य केंद्र का हर एक डॉक्टर का रवैया जनता के प्रति निंदनीय है क्योंकि स्वास्थ्य केंद्र में डबल इंजन के सरकार द्वारा हर एक प्रकार की सुविधा उपलब्ध करा रही है पर निचले स्तर के डॉक्टरों का तथा उच्च अधिकारियों के मिली भगत से सभी स्वास्थ्य केंद्रों का हालात बदतर है। मिहींपुरवा स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अनुराग वर्मा से रात दस बजे दूरभाष द्वारा वार्तालाप में इस प्रकरण के बारे में पूछताछ किया गया तो डॉक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि हमारे डॉक्टर मरीज को इंजेक्शन लगाया हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन यहां ग्रामीणों में आक्रोश व्यक्त है। आज दिनांक सभी ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र मिहिंपुरवा धरने पर बैठने का लिया है निर्णय। मिहींपुरवा स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 100 से 150 ग्रामीण डॉक्टर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे ग्रामीणों का आरोप है कि यहां पर कोई भी मरीज आता है, तो उसकी दवा यहां के डॉक्टर बाहर मेडिकलों पर दवा लेने के लिए भेज दिया जाता है। इसी आक्रोश के साथ एकत्रित ग्राम सभा के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहींपुरवा मोतीपुर पर पहुंच ग्रामीणों ने नाराजगी जताई । ग्राम प्रधान राम हौसला यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी संजय कुमार एवम अधीक्षक अनुराग वर्मा को ज्ञापन देकर कार्यवाही करने का माग किया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment