24 C
en

Bahraich news : बोरा लादते वक्त घायल हुए युवक के घर लाते वक्त हुई मौत

 Bahraich news : बोरा लादते वक्त घायल हुए युवक के घर लाते वक्त हुई मौत




बहराइच


 बोरा लादते वक्त घायल हुए युवक की घर लाते समय मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक युवक बहराइच के थाना हुजूरपुर इलाके के मंगल पुरवा गांव का निवासी बताया जा रहा है जिसकी उम्र 36 साल है। परिजनों का कहना है कि वह जनपद बाराबंकी के कोटवा में प्लास्टिक बोरा फैक्ट्री में काम करते थे उनका कहना है कि भारी भरकम प्लास्टिक के बोरा को उनसे ट्रक में लादने को कहा गया अचानक पैर फिसल जाने के कारण पूरा बोरा उनके ऊपर ही गिर गया और उनकी आते फट गई परिजनों का आरोप है कि उनके फैक्ट्री मालिक द्वारा इलाज में कोताही बरती गई तीन से चार दिन तक मृतक सिर्फ फल खाकर जिंदा रहे। हालत बिगड़ने पर जब मुनीम द्वारा उन्हें बहराइच पहुंचाया गया तो रास्ते में झटका लगने के कारण उनके मुंह से ब्लड आ गया और उनकी मौत हो गई परिजनों ने कार्रवाई के साथ आर्थिक सहायता की मांग की है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment