24 C
en

Bahraich news : अति आत्मविश्वास के कारण हम घोसी का चुनाव हारे है: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या.

 अति आत्मविश्वास के कारण हम घोसी का चुनाव हारे है: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या.




जनवरी 2024 में रामलला होंगे अयोध्या में विराजमान


बहराइच में रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर जनपद पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। उन्होंने 2024 लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यकर्ताओं में पदाधिकारी द्वारा उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस दौरान सांसद, जिलाध्यक्ष समेत भाजपा के कई विधायक मौजूद रहे। 



उन्होंने कहा कि बेशक हम घोसी का उपचुनाव हारे हैं। इस हार का कारण हमारा अति आत्मविश्वास था हम हर की समीक्षा कर रहे हैं हर और जीत से ज्यादा अंतर नहीं होता उन्होंने कहा कि जब पिछली बार हम दो सीटे हारे थे तो समाजवादी पार्टी फूले नहीं समा रही थी वह गुब्बारे की तरह फूल गई थी लेकिन 2022 में जनता ने उनकी हवा निकालने का काम किया था घोषित चुनाव की जीत को लेकर समाजवादी पार्टी फूले नहीं समा रही है वह गुब्बारे की तरह फुल चुकी है जनता फिर से उनकी हवा निकालने का कार्य करेगी इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की और हरियाली रिसोर्ट में राष्ट्रीय जायसवाल सम्मेलन में भी शिरकत की।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment