24 C
en

Ballia News: अनशन और आत्मदाह को मजबूर महिलाएं, प्रशासन को दी चेतावनी

यशस्वी व ईमानदार मा0 आदित्यनाथ योगी,मुख्यमंत्री जी व उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या जी उ0प्र0। योगी राज में भी महिलाओं पर अत्याचार व उत्पीड़न महराज जी जनपद बलिया के बैरिया तहसील द्वारा चंद्रशेखर वर्मा को अबैध दारू व गांजा न बेचने देने पर तहसील बैरिया के तहसील कर्मचारी हम मौर्या बेरादरी के महिलाओं पर 06 नितान्त फर्जी व झुठा मुकदमा कराकर अत्यचार, व उत्पीड़न व आत्मदाह जैसे कदम उठाने पर मजबूर कर दिया गया है, ऐसा झुठा व फर्जी मुकदमा करने वाला उत्तर प्रदेश का पहला तहसील होगा,की दारू न बेचने देने पर दारू बेचवाने हेतु उत्पीड़न किया जा रहा है। यही नही महराज जी IGRS व समाधान दिवस में जनपद-बलिया के बैरिया तहसील द्वारा महाझूठा व महाफर्जी रिपोर्ट लगाकर मात्र कागज में निस्तारण भी किया जा रहा है,तहसीलदार व नायब तहसीलदार बैरिया बिना पूछे जबरन फर्जी सन्तुष्ट भी लिख दे रहे है,फीड बैक देने नही दिया जा रहा है, फीड बैक देने पर कम्प्यूटर से रोक लगा दिया जा रहा है, जनता की कोई सुनवाई नही हो रही है। इस तरह तहसीलदार बैरिया द्वारा IGRS में फर्जी रिपोर्ट लगाकर मात्र कागज में निस्तारण किया जा रहा है,मौके पर कोई निस्तारण नही हो रहा है। बैरिया तहसील के पेशकार रिस्वतखोरी हेतु दलालो से फर्जी झुठा मुकदमा स्वय कराकर रिस्वत हेतु धंधा खोल दिया है। रिस्वत हेतु फर्जी तथा झुठा मुकदमा कराकर हम  महिलाओं को 10  बर्षो से उत्पीड़न किया जा रहा है।मा0मुख्यमंत्री जी IGRS में फर्जी रिपोर्ट लगाने से जनता BJP पर बहुत नाराज है,आगामी लोकसभा चुनाव-24 में तहसील बैरिया के फर्जी व फ्राड कार्य से BJP को नुकसान हो सकता है, या तो IGRS बंद कर दीजिए या फर्जी रिपोर्ट लगाने वाले पर कठोर कार्यवाही का प्राविधान करें, अन्यथा आपकी महत्वाकांक्षी IGRS सफेद हाथी जैसा दिखवा साबित हो रहा है,फर्जी IGRS चलाने पर जनता BJP पर चीड़ रही है।अनुरोध पूर्वक अवगत कराना है कि बैरिया SDM महोदय के पेशकार रबिपाण्डे,मेरी SDM न्यायालय के मुकदमा न0 02/-2009 ग्राम सभा बनाम रघुनाथ धारा 161ZA एक्ट में दिनाँक 27-09-2009 को बदलेन हुई मूल पत्रावली चंद्रशेखर वर्मा से मिलकर मोटी रकम घुस में लेकर गायब करा दिया है। बिना मूल पत्रावली के उक्क्त पेशकार द्वारा सलग्न के अनुसार ऊक्त आदेश के तथ्यों को छिपाकर कूटरचित दस्तावेज से चंद्रशेखर वर्मा से मिलकर चंद्रशेखर वर्मा के बिना किसी अभिलेख पर नाम होते हुए व हितबद्ध न होते हुए भी तहसीलदार न्यायालय में मेरे पति पर  115C/-67 के मु0 T-202115090501560 व 561 व 562 कुल तीन फर्जी मुकदमा,जिसको लेखपाल लालसाहब दिनाँक-22-07-2023 को वापस भी ले लिए है।चंद्रशेखर वर्मा अबैध दारू बेचता है,दारु न बेचने देने से रंजिशन तहसील के पेशकार से मिलकर बार बार फर्जी व नितान्त झुठा मुकदमा दायर कर उत्पीड़न करा रहा है तथा ऊक्त को  अबैध दारू बेचवाने में तहसील बैरिया सहयोग कर रहा है, तथा हमारे तथा मेरे घर के परिजनों पर तहसील बैरिया चंद्रशेखर का 06 फर्जी मुकदमा को तारीख पर चला कर हैरान परेशान करा रहा है। यही नही चन्द्रशेखर वर्मा को दारू न बेचने देने से रंजिश में बर्ष-2010 में तजमिसानी हारने के बाद तथा मेरी 02/-09 की मूल पत्रावली गायब कराने के बाद बिना मूल पत्रावली के बर्ष-2021 में पुनः फर्जी तजमिसानी मु0न0T-202115090500120  SDM न्यायालय में कर दिया गया है तथा बिना मूल पत्रावली के तारीख पर चलवा रहा है। चंद्रशेखर वर्मा ने मेरी आराजी के जमीन पर अपने पटीदार बिजय की मा राधिका देबी के नाम 12 डिसमिस आवादी भी कटवा दिया था, ऊक्त आवादी का मुकदमा बर्ष 2009 में हारने के बाद पुनः फर्जी ,तजबिसानी मु0न0T-201215090500034 बिजय बनाम रामप्रबिण फर्जी व झुठा दाखिल SDM न्यायालय बैरिया में चलवा रहा  है। हम महिलाओं द्वारा बर्ष -2009 में इब्राहिमाबाद उपरवार में 26.5 डिसमिस रजिस्ट्री कवाल से ली गई थी ऊक्त जमीन का तारमीम भी वर्ष-2009 में हो गया है, ऊक्त जमीन में से अमिताभ व विनय आदि 18 डिसमिस जमीन जिसकी कीमत 12 लाख रुपये है, गुण्डा रंगदारी में फ्री में रजिस्ट्री करने को कह रहे है,फ्री में रजिस्ट्री न करने पर मेरी रजिस्ट्री की जमीन पर अमिताभ विनय घर्मेन्द्र को फर्जी प्रतिवादी बनाकर मु0स0 T-201815090500133 विनय बनाम धर्मेंद्र आदि SDM न्यायालय में फर्जी नाम चढ़ाने हेतु दफा-144 दाखिल कर मेरी रजिस्ट्री की जमीन फर्जी नाम चड़वा रहा है।इस तरह 06 फर्जी तथा फ्राड मुकदमा पेशकार रबिपाण्डे व ओमप्रकाश पटेल द्वारा करा दिया है।न्यायालय के नाम पर यह  पेशकार चंद्रशेखर को दलाल बनाकर रिस्वत लेने स्वयं फर्जी आपत्ति व फर्जी मुकदमा स्वयं करवाकर वसूली हेतु गोरख धंधा खोल दिया है,तथा योगी सरकार में भी जनता को रिस्वत हेतु फर्जी झुठा मुकदमा कराकर धन वसूली हेतु परेशान किया जा रहा है,इस घूसखोर भर्स्ट पेशकार रबिपाण्डे व ओमप्रकाश पटेल पर 419 वे 420 व कूटरचना व 120 बी का फ्राड कार्य व धोखाधड़ी कार्य कर हम महिलाओं को उत्पड़ित कर आत्मदाह जैसे कदम उठाने पर मजबूर किया व कराया जा रहा है, इस कृत्य से जनता बहुत त्रस्त हो गई है। ज्ञातब्य हो कि मेरे गाँव का चंद्रशेखर वर्मा जो अबैध शराब बेचता है वे एक गुण्डा बदमास भी है,जिसे DM महोदया बलिया जिला से बदर की कार्यवाही भी उक्क्त पर की जा रही है, उक्क्त बदमाश से यह दोनों पेशकार मिलकर फर्जी आपति रिस्वत बसूलने हेतु स्वयं डलवा दिया है, इस तरह यह पेशकार धंधा खोल रखा 06 फर्जी मुकदमा करा दिया है, जबकि उक्क्त जमीन पर चन्द्रशेखर,विजय, अमिताभ का किसी भी प्रकार का कोई नाम नही है,न ऊक्त की गई मुकदमा की जमीन से उन लोगों का कोई लेना देना ही है।उक्क्त जमीन पर सिविल न्यायालय के आदेश दिनाँक-12-10-2020 व SDM न्यायालय के आदेश दिनांक-27-08-2009 भी प्रभाबी है तथा कोर्ट द्वारा SDM, तहसीलदार व विपक्षी चन्द्रशेखर को मना भी किया गया है। फिर भी ये दोनों कोर्ट के भर्स्ट पेशकार घूसखोरी के आगे नियम कानून को ताक पर रखकर चंद्रशेखर,विजय व अमिताभ उपाध्याय से कूटरचित  दस्तावेज से 06 फर्जी ,झुठा मुकदमा व 120 बी का फ्राड कार्य किया/कराया जा रहा है। उक्क्त पेशकार पर मेरी मूल पत्तरावली मोटी रकम लेकर गायब कराने हेतु एवं चंद्रशेखर वर्मा से मिलकर बिना किसी नाम के उपरोक्तानुसार फर्जी व झुठा मुकदमा रिस्वत वसूली हेतु कराने हेतु जांच कराकर फ्राड कार्य व मूल पत्तरावली गायब कराने हेतु ऊक्त के विरुद्ध FIR दर्ज कराकर ऊक्त दोनों पेशकार को तत्काल निलंबित की कार्यवाही कराने की कृपा करें। साथ ही साथ गुंडा बदमाश चंद्रशेखर वर्मा से मिलकर जानबूझकर 06 फर्जी झुठा मुकदमा को दिनाँक-28-09-23 तक निरस्त कराने की कृपा करें, अन्यथा हम महिलाएं  का ऊक्त सभी फर्जी व झुठा  मुकदमा दिनांक-28-09-23 तक निरस्त नही होगा तो बाध्य होकर हम महिलाएं दिनाँक-29-09-2023 को नोटिस देगी तथा दिए गए नोटिस के अनुसार न्याय हेतु मा0 मुख्यमंत्री जी के 5 कालिदास मार्ग पर अनशन पर बैठेंगी, फिर भी न्याय नही मिलेगा तो आत्मदाह जैसे कदम भी हम महिलाएं उठा सकती है।क्योंकि SDM महोदय बैरिया बार बार 07 फर्जी मुकदमों को एक माह में निस्तारण करने को आस्वासन दे रहे हैं, 6 माह हो गया मात्र एक मुकदमा निस्तारण किये है,आज तक 06 मुकदमों निस्तारण नही किया जा सका है। न्याय की प्रतिमा में। रीता वर्मा संगीता वर्मा,देवंती वर्मा,चंदा वर्मा,रमावती वर्मा,ग्राम-बैजनाथ छपरा,पोस्ट-रानीगांज बाजार,तहसील बैरिया, जनपद बलिया।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment