बहराइच
Bahraich news : बारिश के चलते गिरा टीनशेड, घरेलू सामान हुआ क्षतिग्रस्त
Bahraich news : बारिश के चलते गिरा टीनशेड, घरेलू सामान हुआ क्षतिग्रस्त
मोतीपुर/बहराइच
नगर पंचायत मिहीपुरवा के मोहल्ला चमारनपुरवा निवासी एक महिला के मकान का टीन शेड मंगलवार देर रात को बारिश के दौरान गिर गया। जिससे घर की गृहस्थी खराब हो गई है।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मेही पुरवा के वार्ड नंबर 12 मोहल्ला चमारनपुरवा निवासी राजरानी पत्नी बेचेलाल मंगलवार रात को बच्चों के साथ सो रही थी। देर रात को बारिश के दौरान महिला के मकान का टीन शेड गिर गया। जिसके चलते घर के अंदर रखा सामान मलबे में दब गया। तख्त, मेज और बर्तन टूट गए। घर में सो रही राजरानी की बेटी ममता और बेटा रोहित बाल बाल बच गए। सभी ने बाहर निकल कर जान बचाई। मकान गिरने की सूचना तहसील में दी गई है। राजस्व कर्मियों ने पहुंच कर क्षति का मुआयना कर रिपोर्ट तहसील को भेज दी है
Via
बहराइच


Post a Comment