बहराइच
Bahraich news : बर्दिया गांव में मछली पालन तालाब में घुसा मगरमच्छ तालाब से मगरमच्छ को पकड़ने में जुटी वन विभाग की टीम
बर्दिया गांव में मछली पालन तालाब में घुसा मगरमच्छ
तालाब से मगरमच्छ को पकड़ने में जुटी वन विभाग की टीम
बहराइच जिले के कतर्नियाघाट के जंगलों के बीच स्थित बर्दिया गांव निवासी संजय सिंह के मछली पालन तालाब में कई दिनों से एक मगरमच्छ ने डेरा जमा रखा है मगरमच्छ ने अब तक सैकड़ो मछलियों का शिकार कर काफी नुकसान भी किया है ग्रामीणों के द्वारा सूचना वन क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार व वन दरोगा मयंक पांडे को दी गई मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी व वनदरोगा ने वनकर्मियों की टीम के साथ गांव के ही कुछ गोताखोरों के साथ जाल के सहारे रेस्क्यू भी शुरू किया
वन कर्मियों के द्वारा तालाब में मौजूद मगरमच्छ को पकड़ने के प्रयास जारी है
Via
बहराइच
Post a Comment