24 C
en

बस्ती: भूमि विवाद में दबंगों पर कब्जा करने का आरोप, पीड़ित ने थानाध्यक्ष से लगाई न्याय की गुहार



बस्ती: जनपद के थाना गौर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाधाकाण्डर में भूमि विवाद का मामला सामने आया है। ग्राम निवासी मेहदीलाल ने थानाध्यक्ष गौर को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि गाटा संख्या 537, जिसका वह भूमिधर एवं काबिज है, उस पर कुछ असामाजिक तत्व जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।

पीड़ित के अनुसार गांव के कुछ दबंग व्यक्ति लगातार जमीन पर हस्तक्षेप कर रहे हैं और विरोध करने पर उसे व उसके परिवार को गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी जा रही है। आरोप है कि दबंग अपने रसूख और कथित सरकारी संरक्षण के बल पर डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे परिवार भयभीत है।

पीड़ित ने बताया कि गाटा संख्या 537 से संबंधित मामला न्यायालय में विचाराधीन है, इसके बावजूद विपक्षी जबरन कब्जा कराने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि दबंगों को जमीन पर किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप से रोका जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

पीड़ित ने प्रशासन से न्याय दिलाने और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुहार लगाई है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/