24 C
en

गणतंत्र दिवस पर कवि सम्मेलन का आयोजन



बस्ती , गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सोमवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 

    कार्यक्रम के संयोजक एवं प्रेस क्लब बस्ती के अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने बताया है कि यह कवि सम्मेलन प्रेस क्लब के सभागार में अपराह्न 4 बजे से 26 जनवरी को आयोजित होगा।

कवि सम्मेलन का आयोजन ओम साईं हरि वंश सेवा समिति के तत्वावधान में किया जा रहा है। इस अवसर पर देशभक्ति, सामाजिक सरोकारों एवं सांस्कृतिक मूल्यों से ओत-प्रोत रचनाओं की प्रस्तुति होगी।

श्री उपाध्याय ने कहा कि देश की आज़ादी के आंदोलन में साहित्यकारों और कवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनकी रचनाओं ने जनमानस को जागरूक करने और राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करने का कार्य किया। यह कवि सम्मेलन उसी परंपरा को आगे बढ़ाने का एक प्रयास है। उपस्थित सभी कवियों को गोपाल दास नीरज सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/