पं. चतुर्भुज तिवारी विमला देवी इंटर कॉलेज, कप्तानगंज में शिक्षा और रोजगार विषय पर संगोष्ठी आयोजित
बस्ती।। बस्ती से प्रकाशित साप्ताहिक अखबार व उससे संबद्ध चैनल ने पं. चतुर्भुज तिवारी विमला देवी इंटर कॉलेज, कप्तानगंज (बस्ती) में “शिक्षा और रोजगार: डिग्री बनाम कौशल” विषय पर गोष्ठी आयोजित किया।
संगोष्ठी सत्र की आरंभ विद्यालय के निदेशक अनिल कुमार तिवारी ने आमंत्रित अतिथियों के स्वागत से किया। विद्यालय के निदेशक ने विषय की गंभीरता और तेजी से बदलती दुनिया में ऐसे वैचारिक कार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डाला।
मुख्य वक्ता के रूप में प्रख्यात साहित्यकार, शिक्षाविद एवं केडीसी बस्ती के पूर्व प्राचार्य डॉ. रघुवंशमणि ने शिक्षा के वर्तमान परिदृश्य में शिक्षा और रोजगार पर विस्तार से बात रखते हुए रोजगार ही नहीं चेतना और व्यक्तित्व के विकास में भी शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया।डिग्री और कौशल के महत्व की व्याख्या करते हुए विद्यार्थियों को गहराई से विषय से जोड़ा।
प्रश्न सत्र में साप्ताहिक अख़बार के संपादक के.के. त्रिपाठी तथा डॉ. रघुवंशमणि ने विद्यार्थियों के प्रश्नों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए उन्हें समकालीन सामाजिक, रोजगार तथा तकनीक संबंधी परिस्थितियों से जोड़कर सार्थक उत्तर दिए।
समापन सत्र में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश मिश्रा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
आयोजित संगोष्ठी में विशेष ही रहा कि बच्चियों के द्वारा पूछे गए सवालों की संख्या ज्यादा रही,नई शिक्षा नीति,विभिन्न बोर्ड ,पढ़ने में आ रही कठिनाइयों समेत ,लैंगिक भेदभाव,सामाजिक असुरक्षा से जुड़े थे। वर्तमान परिवेश में विद्यार्थियों के लिए शिक्षा ,सामाजिकता और भविष्य को लेकर सोचने-समझने का सकारात्मक मंच का स्वरूप बनने लगा है।



Post a Comment