24 C
en

मुंबई के कृष्णा हॉस्पिटल में सोनू कुमार झा के घर खुशियों ने लिया जन्म, शुभचिंतकों ने दी शुभकामनाएं



डेस्क: मुंबई स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में सोनू कुमार झा के घर खुशियों ने दस्तक दी है। उनके परिवार में नवजात शिशु का जन्म हुआ है। प्रसव प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिसमें डॉक्टर स्नेहा कैलाश जी ने ऑपरेशन कराकर सुरक्षित डिलीवरी कराई।

सोनू झा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पत्नी एकता झा पूरी तरह स्वस्थ हैं। मां व नवजात दोनों की स्थिति सामान्य है। इस शुभ अवसर पर रामचन्द्र झा, सोनी झा,डॉ कैलाश, सोनी,मोनी सहित परिवारजनों के साथ-साथ मित्रों और शुभचिंतकों ने भी बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दीं।

परिवार में नए सदस्य के आगमन से खुशी का माहौल है और सभी ईश्वर से मां-बच्चे के उज्ज्वल व स्वस्थ भविष्य की कामना कर रहे हैं।

Older Posts No results found
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/