Bahraich news : एनसीसी के सी ओ कर्नल ए पी एस पटवाल ने एस पी वी पी इंटर कालेज सेमरहना का किया निरीक्षण
एनसीसी के सी ओ कर्नल ए पी एस पटवाल ने एस पी वी पी इंटर कालेज सेमरहना का किया निरीक्षण
मिहींपुरवा(बहराइच): एस पी वी पी इंटर कालेज सेमरहना में संचालित एनसीसी इकाई का 51 यूपी बटालियन एनसीसी बलरामपुर कमाडिंग ऑफिसर कर्नल एपीएस पटवाल ने निरीक्षण किया । इस दौरान एनसीसी एएनओ धीरज कुमार व उपेंद्र कुमार दीक्षित द्वारा कमान अधिकारी एपीएस पटवाल को विद्यालय में संचालित एनसीसी गतिविधियों की जानकारी दी गयी । कमान अधिकारी ने ट्रेनिंग ग्राउंड पर केडेट से मिल उनसे एनसीसी दायित्व, यूनिफोर्म, टर्नआउट, ड्रिल, शारीरिक दक्षता, अनुशासन एवं आर्मी भर्ती आदि पर चर्चा की । उन्होंने केडेट्स को एनसीसी के द्वारा मिलने वाले समस्त लाभ लेने पर जोर दिया । साथ ही कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार एनसीसी प्रमाण पत्र धारकों को दिए जाने वाले बोनस अंक या प्राथमिकताओं के बारे में केडेट्स को अवश्य जानकारी होनी चाहिए । इस अवसर पर प्रिंसिपल दुर्गेश कुमार एवं प्रबन्धक अनिल कुमार ने कमान अधिकारी कर्नल एपीएस पटवाल का स्वागत किया ।निरीक्षण के दौरान सूबेदार सुखविन्दर सिंह ,विपिन कुमार, जयराम मौर्य सहित कई लोग मौजूद रहें ।
Post a Comment