24 C
en

Bahraich news : अभ्युदय यूथ क्लब के आयोजित संच स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता समारोह

 अभ्युदय यूथ क्लब के आयोजित संच स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता समारोह




ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाओं ने दिखाया हुनर



एकल विद्यालय परिवार के द्वारा प्रतिभाओं को जा रहा तराशा


 अडगोडवा रामलीला मैदान में मिहीपुरवा मोतीपुर तहसील बहराइच  के अन्तर्गत संच स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम स्वराज योजना प्रमुख बहराइच श्रीनिवास एवं संच प्रमुख दिनेश कुमार के साथ अडगोडवा एकल विद्यालय समिति के पदाधिकारी प्रधान प्रतिनिधि पलविन्दर सिंह, ग्राम प्रमुख महेश मौर्या, स्नेह सम्पर्क परिवार संगीता देवी, सदस्य जगेशर , शीतल, राकेश एवं सभी आचार्य नरेन्द्र कुमार, सुनील, सुरेश, मुनेश्वर, रवींद्र, जगमोहन, सर्वेश उपस्थित रहे, एकल विद्यालय प्रतियोगिता हुआ जिसमें अडगोडवा कबड्डी टूर्नामेंट में प्रथम श्रेणी प्राप्त किया एवं रेश मे बन्दना, रोशनी, उजाला, रुचि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया


इस दौरान ग्राम स्वराज योजना प्रमुख श्रीनिवास ने बताया कि एकल परिवार के द्वारा लगातार ग्रामीण अंचलों में मौजूद प्रतिभाओं को तराशा जा रहा है जिससे ग्रामीण अंचलों में रहने वाले प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर सकें

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment