Bahraich news : मदरसा जामियाआयशा लिल बनात में मनाया गया धूमधाम से उर्से आला हजरत
मदरसा जामियाआयशा लिल बनात में मनाया गया धूमधाम से उर्से आला हजरत
बहराइच, मिहीपुरवा विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत मोतीपुर के माजरा गुजरहना के लड़कियों के मदरसे जामिया आयशा लिल बनात में छोटी छोटी बच्चियों द्वारा नातो , मनकबद पढ़ी गयी कुरआन की तिलावत बच्चों द्वारा की गयी इसकी शुरुवात कुराने मजीद की तिलावत से की गई इस मदरसे में लड़कियों को आलिमा, और हाफिजा बनाने के उद्देश्य हेतु है मदरसे के प्रिंसिपल कारी हामिद रजा कादरी ने बताया कि हम ज्यादा से ज्यादा बच्चियों को दीनी तालीम से जोड़ कर उन्हें समाज मे फैली बुराइयों को मिटाने और दीन के रास्ते पर चलना सिखाना है।
उर्से आला हज़रत के इस मौके पर मदरसे की बच्ची इरम खान ने नात, व मनकबद पढ़ी जिससे महफ़िल में मौजूद बच्चियां, और आलिमा हाफिजा झूम उठी आलिया खान ने पढ़ा की सुन्नियत की शान हैं अहमद रजा, हम सभी की जान हैं अहमद रजा नातो मनकबद के बाद सलातो सलाम पढा गया और देश में अमन चैन व खुशहाली के लिए दुआ किया गया
इस मौके पर प्रिंसिपल कारी हामिद रजा कादरी, प्रबंधक मौलाना मुनीर अहमद कादरी, आलिमा गुलअफसा खातून आलिमा नसरीन फातमा भारी संख्या में मदरसे की बच्चियां मौजूद रहीं।
Post a Comment