Bahraich News: बच्चाें का विवाद निपटाने गए वृद्ध की मौत, हत्या का आरोप
Bahraich News: बच्चाें का विवाद निपटाने गए वृद्ध की मौत, हत्या का आरोप
मोतीपुर थाना क्षेत्र के पैरूआ गांव का मामला
मिहींपुरवा (बहराइच)
बच्चों के बीच हो रहे विवाद का निपटारा कराने गए एक वृद्ध की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने विपक्षियों पर ईंट से हमला कर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने अभी तक केस नहीं दर्ज किया है। मोतीपुर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है।
मोतीपुर थाना के ग्राम पैरूआ निवासी संतराम (65) बृहस्पतिवार की शाम छोटे-छोटे बच्चों के झगड़े में बीच बचाव कराने पहुंचे और अचानक बेहोश होकर गिर गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वृद्ध के पुत्र प्रमोद कुमार का आरोप है कि विपक्षियों ने उनके पिता पर ईंट से हमला कर दिया इससे उनकी मौत हो गई है। उनके द्वारा चार लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है।
घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की है। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पता लगने के बाद केस दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post a Comment