Ballia News: चाकू से मारकर हत्या करने वाले 03 महज 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार
गड़वार पुलिस टीम द्वारा चाकू से मारकर हत्या करने वाले 03 नफर वांछित अभियुक्तों को महज 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार।
*श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री एस0 आनन्द महोदय* के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण, संदिग्ध व वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर श्री एस0 एन0 वैभव पाण्डेय* के निकट पर्यवेक्षण व *प्र0नि0 गड़वार श्री संजय शुक्ल* के कुशल निर्देशन में गड़वार पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 16.09.2023 को प्र0नि0 श्री संजय शुक्ल मय हमराह के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित, अपराधी चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति हेतु क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबीरी खास की सूचना पर थाना गड़वार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 259/23 धारा 34/147/148/307/302/324/323/504/506 भा0द0वि0 व 3(1)द,3(1)ध,3(2)V एसी/एसटी एक्ट से संबंधित *03 नफर वाँछित अभियुक्तगण 1. रबि सिंह पुत्र प्रदीप सिंह 2. नीरज सिंह पुत्र स्व0 अमरजीत सिंह 3. आयुष उर्फ रेंचो पुत्र जीव सिंह समस्त निवासीगण ग्राम चिलकहर थाना गड़वार जनपद बलिया* को जिगनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं-01 टिकट काउण्टर के पास से समय 12.10 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है ।
Post a Comment