24 C
en

Ballia News: बड़ा हादसा टला, दो फुट ऊपर नाले पर चढ़ा तेज रफ्तार वैन


बलिया: बाल-बाल बची वैन में सवार चालक समेत सभी की जान मिली जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र कुंवर सिंह चौराहे पर रात्रि के समय किसी वाहन को बचाने में एक वैन दो फुट ऊपर नाले पर चढ़ गया। गनीमत रही की वैन में सवार चालक समेत अन्य सभी लोगों की जान बच गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरीके से वैन को नाले के ऊपर से हटवाया। बताया जा रहा है कि वैन में दो लोग सवार थे जो घटना के बाद गाड़ी से निकल कर फरार हो गए। किसी वाहन को बचाने में तेज रफ्तार वैन चौराहे के किनारे बड़े नाले के ऊपर चढ़ गया। घटना को देख आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई कुछ लोगों का कहना है कि शराब के नशे में चालक वैन चल रहा था वहीं कुछ लोगों का कहना है कि किसी अन्य वाहन को बचाने के चक्कर में वैन नाले के ऊपर चढ़ गया गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment