24 C
en

Ballia News: गोवंश को बंगाल वध के लिए ले जा रहा था तस्कर, मुखबिर ने दे दी सूचना


भीमपुरा जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 02 राशि गोवंश बरामद ।
प्र.नि. शत्रुघ्न कुमार के नेतृत्व में थाना भीमपुरा पुलिस टीम के उ0नि0 वीरेन्द्र प्रताप दुबे मय फोर्स द्वारा अम्बेडकर नहर पुलिया बहद ग्राम बरौली से मुखबिरी की सूचना पर 01 नफर अभियुक्त 1. दिलीप कुमार पुत्र सूर्यभान ग्राम बाराडीह लवाई पट्टी (सतहवा) थाना भीमपुरा बलिया को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 02 राशि गोवंश बरामद किया गया, जो उपरोक्त गोवंश पशुओं को टाटा मैजिक पर निर्दयता पूर्वक एवं क्रूरता पूर्वक पडुआ पश्चिम बंगाल वध हेतु ले जा रहे थे। पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान टाटा मैजिक में दो व्यक्ति बैठे थे पुलिस टीम द्वारा उन्हे रूकवाने  पर ड्राइवर के बगल में बैठा व्यक्ति गाड़ी से कूद कर भाग गया। ड्राइवर दिलीप कुमार ने पूछताछ पर बगल में बैठे व्यक्ति का नाम सिराज पुत्र अली अकबर ग्राम टड़िया थाना पकड़ी बलिया बताया तथा बताया की हम दोनो लोग गोवंश को लादकर बिहार होते हुये पन्डुआ पश्चिम बंगाल वध हेतु ले जाते हैं।  उपरोक्त दोनो के विरूद्ध थाना भीमपुरा जनपद बलिया पर मु0अ0सं0 162/23 धारा 3/5A/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया। वांछित अभियुक्त सिराज पुत्र अली अकबर की तलाश की जा रही है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment