Ballia News: तीन लुटरे गिरफ़्तार, बुलेरो लूट की घटना दी थी अंजाम
SOG बलिया व थाना बासडीह रोड की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 03 नफर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी हुई 01 अदद बोलेरो सहित अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद।
मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि 28.09.2023 को बोलेरो चोरी करने वाले 06 बोलेरो चोर बोलेरो का नंबर प्लेट बदल कर हनुमानगंज की तरफ से आ रहे है तथा शंकरपुर होते हुए बांसडीह सहतवार होते हुए बिहार निकल जायेगे । इस सूचना पर एसओजी व थाना बासडीह रोड की संयुक्त टीम ग्राम छोड़हर बारह दुअरिया पुलिया के पास पहुँचे तो पुलिस टीम को आते हुए देखकर बोलेरो वाहन छोड़कर भागने का प्रयास किये जिससे 06 अभियुक्तो में से *03 नफर अभियक्तों 1. निखिल पाण्डेय पुत्र स्व0 राम निवास पाण्डेय निवासी ग्राम चन्दाडीह थाना उभाँव जनपद बलिया वर्तमान पता सतनीसराय भृगु आश्रम थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र करीब 20 वर्ष, 2.राज वर्मा पुत्र सुदामा वर्मा निवासी ग्राम सतनी सराय भृगु आश्रम थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र करीब 19 वर्ष, 3. रोहित पाण्डेय पुत्र उमेश चन्द पाण्डेय निवासी सतनी सराय भृगुआश्रम थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र करीब 19 वर्ष को ग्राम छोड़हर बारह दुअरिया पुलिया से गिरफ्तार कर लिया गया तथा शेष तीन व्यक्ति अंधेरा व झाड़ियों का लाभ उठाकर भागनें में सफल रहे । पकड़े गये अभियुक्तो की जमातलासी में निखिल पाण्डेय के पास से 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर व 01 अदद .315 बोर का जिन्दा कारतूस और अभियुक्त राज वर्मा के पास से 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर व 01 अदद .315 बोर का जिन्दा कारतूस बरामद हुआ ।
*संक्षिप्त विवरण -*
उल्लेखनीय है कि दिनांक 28.09.2023 को थाना बासडीह अन्तर्गत बिगही सोनवानी तिराहे के पास में चालक अमरनाथ सिंह S/O स्व0 ललन सिंह निवासी रामकृष्ण पुरी कालोनी थाना भगवान बाजार जनपद छपरा बिहार बोलेरो गाड़ी रोककर पेशाब करने चला गया । जब पेशाब करके पीछे घूम के देखा तो उसकी गाड़ी नही थी । गाड़ी में बैठे 06 व्यक्ति नाम व पता अज्ञात व्यक्ति समय करीब 3.40 बजे भोर में चुराकर भाग गये थे जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया द्वारा पुलिस टीम गठित कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था। जिस क्रम में आज SOG बलिया व थाना बासडीह रोड पुलिस की संयुक्त टीम को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
*पूछताछ विवरण-*
गिरफ्तार अभियुक्तगणो से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गय कि कि हम सभी 06 लोगो ने दिनांक 28.09.2023 की सुबह करीब 1.30 बजे छपरा रेलवे स्टेशन से एक बोलेरो को बुक किया था जिसमें सनी सिंह ने अपने मोबाइल से फोनपे के द्वारा 1000 रूपये का तेल डलवाया था जिसे हम लोगो ने हल्दी के आगे बिगही सोनवानी तिराहे पर जब ड्राईवर पेशाब करने गया था तो लेकर भाग गये थे तथा पकड़े न जाये इसलिए गाड़ी का नंबर प्लेट बदल दिये थे । हम लोग वाहन चोरी कर तथा उसका नंबर प्लेट बदल कर व फर्जी कागजात तैयार कर सस्ते दामों में बेंच देते है तथा जो पैसा बेचने से मिलता है उसे आपस में बराबर-बराबर बांट कर हम लोग मौज मस्ती व अय्याशी करते है । आज गाड़ी को लेकर बिहार जाने के प्रयास में थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों को कारण गिरफ्तारी बताते हुए थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय बलिया के समक्ष रवाना किया जा रहा है।
Post a Comment