Ballia News: चार चोर चार मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार
थाना भीमपुरा जनपद बलिया पुलिस द्वारा चोरी की 04 मोटर साईकिल के साथ 03 नफर अभियुक्त व 01 नफर किशोर अपचारी गिरफ्तार।
मुखबिरी की सूचना पर 03 नफर अभियुक्त क्रमश- 1. अजय कुमार पुत्र अमरनाथ राजभर निवासी वदनपुर थाना मधुवन जनपद मऊ 2. अर्जुन कुमार गौतम पुत्र श्री कृष्ण प्रसाद ग्राम हरियाँव थाना मधुबन जनपद मऊ 3. राजन पुत्र धर्मदेव राम ग्राम अकोल्ही मुकबारकपुर थना घोसी जनपद मऊ व 01 नफर किशोर अपचारी सहित कुल 04 अभियुक्तों को मामपुर महदेवा बार्डर पर स्थित रामजानकी शिव मंदिर के पास स्थित बरगद के पेड़ के पास से हिरासत पुलिस में लिया गया। जिनके कब्जे से चोरी की हुयी 04 अदद मोटर सायकिल बरामद हुई।
Post a Comment