Ballia News: सरकारी सामुदायिक भवन पर ट्रस्ट का कब्जा, मचा हड़कंप
बलिया: यूपी सरकार जहां भूमाफियाओं पर लगातार कार्रवाई कर रही है वही नरही थाना क्षेत्र के नरही गांव ख़्मीरपुर मजरा एनएच 31 के किनारे बने सामुदायिक भवन पर दबंगो का कब्जा है हालांकि वर्तमान प्रधान ने जिला प्रशासन को शिकायत की जिसपर दबंग ने भवन को खाली तो कर दिया है लेकिन जमीन पर अभी भी कब्जा है। अब इन्तेजार है कि बाबा का बुलडोजर कब चलेगा। आप को बताते चले कि भवन में अवैध रूप से एक ट्रस्ट के द्वारा कब्जा किया गया था अधिकारियों के नोटिस के बाद भवन के कमरों को खाली कर दिया लेकिन जमीन पर अभी भी कब्जा बरकरार है।

Post a Comment