24 C
en

Basti News: 15 वर्षीय किशोरी का शव घर के छत की कुंडी से लटकता मिला शव


 कुदरहा, बस्ती अजमत अली: कलवारी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बगही उर्फ  बेनीपुर के राजस्व गांव इजरगढ़ में 15 वर्षीय किशोरी का शव घर के छत की कुंडी से दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। सुचना पर पहुँची कलवारी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए बजे दिया।


     इजरगढ़ निवासी रामरूप की 15 वर्षीय संजनी दिन में करीब एक बजे कपड़ा धोकर कमरे में चली गयी और छत की कुंडी से दुपट्टे के सहारे फाँसी लगा ली। घर में संजनी की माँ किसी काम से कमरे में पहुँची तो संजनी का शव कुंडी से लटकता देख दंग रह गयी और शोर मचाने लगी शोर सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगो ने आनन फानन में शव को नीचे उतार लिया। सूचना पर हमराहियों के साथ पहुँचे चौकी इंचार्ज गायघाट सुनील कुमार गोंड़ शव को कब्जे में लें लिया। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment