Basti News: छुट्टा पशुओं के चलते हो रही दुर्घटनाओं को लेकर उत्तर प्रदेश शिवसेना के प्रदेश सचिव संजय प्रधान ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन
बस्ती: छुट्टा पशुओं के चलते हो रही दुर्घटनाओं को लेकर उत्तर प्रदेश शिवसेना के प्रदेश सचिव संजय प्रधान ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन,आपको बता दें छुट्टा पशुओं के चलते हो रही दुर्घटनाओं को लेकर आज उत्तर प्रदेश शिवसेना के प्रदेश सचिव संजय प्रधान ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया है कि इस समय बस्ती शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में खासकर बस्ती महुली मार्ग पर तमाम छुट्टा जानवरों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं उन्होंने बताया कि जनपद में बड़ी संख्या में गौशालाएं होने के बावजूद भी छुट्टा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोग घायल हो रहे हैं उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि इन छुट्टा पशुओं को पड़कर गौशालाओं में रखा जाय ताकि दुर्घटनाओं में कमी आ सके। ज्ञापन के दौरान संजय प्रधान नागेंद्र मिश्रा, राधेश्याम शुक्ला, प्रशांत मिश्रा, सुनील मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment