Basti News: सोलह हजार नगदी, सोने चांदी के जेवर व मोबाइल लेकर खिड़की के रास्ते चोर हुए फरार, आस पास के गांव में दहशत
कुदरहा, बस्ती अजमत अली:
ऐतिहासिक राम जानकी मार्ग स्थित दुर्गा मंदिर बगही के पास चोरों ने मंगलवार की रात घर के पूरब तरफ नवनिर्मित दीवार के सहारे छत पर चढ़कर सीढ़ी के रास्ते घर में घुसकर नगदी व जेवर पर हाथ साफ किया। घर के लोगों के जागने पर चोर अफरा तफरी में कैप, चप्पल और टॉर्च मौके पर छोड़कर भाग निकले। पीड़ित की सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक रणविजय यादव ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया।
कलवारी थाना क्षेत्र के ग्राम बगही निवासी गंगाधर रामजानकी मार्ग स्थित दुर्गा मन्दिर के पास घर बनाकर रहते हैं। मंगलवार की रात वे रोजाना की तरह भोजन कर बरामदे में सो रहे थे। रात करीब ढाई बजे घर में खटपट की आवाज और शोरगुल सुनकर वे घर में घुसे तो देखा कि टी शर्ट बरमूडा पहने एक चोर घर के पीछे खिड़की के रास्ते खिड़की का कुंडी बंद करके भाग निकला। अफरा तफरी में चोर अपना कैप, चप्पल और टार्च मौके पर ही छोड़कर भाग गया। इस चोरी की घटना से अगल बगल के गांव में भी भय व्याप्त हो गया है l
कलवारी पुलिस को दिए तहरीर में गंगाधर ने लिखा है कि चोरों के जाने के बाद घर में देखा कि बहू के कमरे की अलमारी खोलकर चोर सोने चांदी के जेवर और सोलह हजार रुपए नगदी व बहू का मोबाइल चुरा ले गए। यही नहीं जिस कमरे में दोनों बेटियाँ सो रही थीं कीमती समान चुराने के लिए उस कमरे में रखे बड़े ट्रंक को खोलकर कपड़े को पूरे कमरे में फैला दिया। बेटियों के शोर मचाने के बाद चोर भाग निकले।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।


Post a Comment