श्री कृष्णा रामलीला समिति राजगद्दी के मैदान में होने वाली आठ दिवसीय रामलीला मंचन को लेकर बैठक सम्पन्न
रिपोर्ट राजीव शर्मा: मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना स्थानीय कस्बे के प्राचीन शिव मंदिर में शनिवार रात्रि श्री कृष्णा रामलीला समिति राजगद्दी के मैदान में होने वाली आठ दिवसीय रामलीला मंचन को लेकर एक आवश्यक बैठक समिति के अध्यक्ष संजीव उपाध्याय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए रामलीला समिति के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता लाल जी वर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होने वाली रामलीला 15 अक्टूबर को मुकुट पूजा के बाद 16 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 23 अक्टूबर तक रात्रि 8:00 बजे से 8 दिवसीय रामलीला आयोजित की जाएगी ।जिसको लेकर रामलीला समिति के पदाधिकारी की बैठक में रूपरेखा तैयार की गई बैठक को संबोधित करते हुए प्रभु खन्ना एवं दिलीप कश्यप ने पदाधिकारी से अपील किया कि समय का ध्यान रखते हुए आप लोग अपने-अपने मंचन के प्रति कुशल नेतृत्व में अपने कार्य को करेंगे। जिससे इस कस्बे का नाम रोशन होगा बाद में शिव मंदिर में लोगों ने पूजन के पश्चात प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर संजय शर्मा कृपा शंकर मोदनवाल संतोष मेहरोत्रा दीनदयाल सिंह राहुल कुमार गुप्ता दीनदयाल जायसवाल राजीव गुप्ता मुकेश कुमार जितेंद्र मेहरोत्रा दीपक खन्ना गोलू गुप्ता आकाश सोनकर कृष्णा सोनकर रोशन जायसवाल कृष्णा मोदनवाल आदि श्री कृष्णा रामलीला समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Post a Comment