24 C
en

शोषितों, वंचितों, पिछड़ों व किसानों के हक के लिए डॉ. सोने लाल पटेल ने आजीवन संघर्ष किया: रामसिंह

बस्ती: अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल ने शोषितों, वंचितों, पिछड़ों में किसानों के हक के लिए आजीवन संघर्ष किया। जिसका नतीजा रहा कि आज अपना दल को उत्तर प्रदेश जैसे बड़े में प्रदेश राज्यस्तरीय दल की मान्यता मिली, साथ ही पार्टी अब प्रदेश की तीसरी बड़ी पार्टी भी बन गई है। ताकत बढ़ने के साथ जनता के प्रति हम सब की जबावदेही भी ज्यादा बढ़ गई है। प्रदेश की जनता की हमसे उम्मीदें भी बढ़ेगी, ऐसे मे हम सभी को और ज्यादा मेहनत करने की करनी होगी,ताकि हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतर सकें।

  उक्त बातें अपना दल एस के प्रदेश महासचिव व पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम सिंह पटेल ने रविवार को अमरौली शुमाली चौराहे पर आयोजित विधानसभा रुपौली की मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए कही।

   जिला महासचिव राकेश पटेल ने कहा कि 2024 लोक सभा चुनाव के मद्देनजर अगले दो महीने में पार्टी की बूथ स्तर की कमेटियों को फिर से पुनर्गठित करनी है। इसके लिए हम सभी को कार्यालय का चक्कर छोड़ जमीन पर उतरने की जरूरत है।

    बैठक की अध्यक्षता जोन अध्यक्ष नीतीश पटेल एवं संचालन जिला सचिव प्रमोद कुमार पाल ने किया।

    इस अवसर पर राधेश्याम चौधरी, चंद्रकांत वर्मा,राम कपिल विश्वकर्मा, सीताराम गौतम,प्रेम चंद्र वरूण,राज मंगल वर्मा, विनोद यादव,राम गरीब,जय करन,दीपक, परशुराम पाल, रमेश चंद्र विश्वकर्मा,शेष राम वर्मा, चन्द्र प्रकाश चौधरी आदि उपस्थित रहे।

   


 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment