24 C
en

हेल्थ होम्यो क्लीनिक का उद्घाटन कल लखनऊ के डॉक्टर तुफैल अहमद देंगे मरीजों का बेहतर सुविधा



बृजमनगंज/महराजगंज: बृजमनगंज नगर पंचायत के सहजनवा बाबू रोड पर रविवार को 11:00 बजे हेल्थ होम्यो क्लीनिक का उद्धघाटन डॉक्टर तुफैल अहमद बीएससी बीएचएमएस की देखरेख में संपन्न की जाएगी।

   डॉक्टर तुफैल अहमद ने बताया कि वह लखनऊ में प्रैक्टिस करते हैं। उनका जन्म स्थान बृजमनगंज में है इसलिए यहां के लोगों की सेवा के लिए हर माह के दूसरी और चौथे  रविवार को वह स्वैम  आकार मरीजों का इलाज करेंगे। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह के हड्डी रोग, चर्म रोग पेट के रोग, मूत्र रोग, स्त्री रोग ,बच्चों के रोग, डिप्रेशन ,बच्चों के रोग, बच्चों का लंबाई और वजन ना बढ़ाना, पथरी थायराइड आदि समेत सभी जटिल रोगों का इलाज होम्योपैथी दवाइयों से इलाज किया जाएगा।

   उन्होंने से उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील किया है कि किसी भी असद रोगी को हमसे इलाज करने के लिए मेरे क्लीनिक पर एक बार अवश्य संपर्क करें।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment