Ballia News: दबंग पड़ोसियों की दबंगई, पीड़ित ने डीएम,एसपी से लगाई गुहार, कहा मेरा घर बनवा दो सरकार
बलिया: क्या योगी सरकार में नहीं होती है गरीबों की सुनवाई ? मामला नगरा थाना अंतर्गत नगरा का है जहाँ एक गरीब परिवार को अपने ही निजी जमीन पर घर बनाने से रोका जा रहा है। आरोप है कि पड़ोसी द्वारा जबरिया हमारे जमीन में नाली निकास कर गन्दा पानी बहाया जा रहा है। बताया हमारा 9 डिसमिल जमीन कागज़ पर है लेकिन लगभग चार डिसमिल में अपना घर बना रहे है क्योंकि बाकी जमीन को दबंगो द्वारा कब्जा कर लिया गया। बताया जमीन पर पक्का मकान बनाने के लिए नाली को हटाना पड़ेगा लेकिन पड़ोसी जबरिया मेरे जमीन में नाली बना कर कब्जा करना चाहते है। बताया इसकी शिक़ायत नगरा थाने और एसडीएम से भी किया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। बताया पूर्व में विरोध करने पर हमें दबंग पड़ोसियों के द्वारा जम कट मारा-पीटा गया था थाने में शिकायत किया गया लेकिन न तो कार्रवाई हुई न ही गिरफ़्तारी हुई। थक हार कर पीड़ित सुरेंद्र माली ने बलिया के डीएम,एसपी से न्याय की गुहार लगाई है ताकि उसका पक्का घर बन सके।
Post a Comment