basti news
सूर्य बक्श पाल स्मारक महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित हिन्दी पखवाड़ा के तहत रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बनकटी। स्थानीय सूर्य बक्श पाल स्मारक महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अमिता की टीम प्रथम व खुशी की टीम द्वितीय स्थान प्राप्त की। निर्णायक मंडल में शामिल डा दिनेश गुप्ता, आशा गुप्ता, ने थीम, स्वच्छता, आकर्षण और प्रभाव के आधार पर रैंक का निर्धारण किया। प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कालेज के प्राचार्य डा अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता के आयोजनों से मानव में कल्पनात्मक शक्ति के विकास के साथ जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा राकेश कुमार यादव ने कहा कि 14 सितम्बर से 29 सितम्बर तक आयोजित हिन्दी पखवाड़ा में रंगोली जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बच्चे अपनी अभिरुचि के अनुसार बढचढ के हिस्सा ले रहे हैं। हिन्दी पखवाड़ा में मुख्य रूप से निबन्ध, पोस्टर, वाद विवाद, अन्त्याक्षरी को शामिल किया गया है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय पाल सिंह, शमशाद आलम, संतोष कन्नौजिया, अशोक चौधरीआंचल, संजना, निर्मला, मोहिनी,अंकित, रोहित, काजल, जगलाल, चन्द्रिका प्रसाद, तेरसा देवी का योगदान रहा।
Via
basti news



Post a Comment