31 अक्टूबर तक किसान भाई कर लें यह कार्य, नहीं तो खाते में नहीं आएगी किसान सम्मान निधि की अगली क़िस्त Farmer brothers should do this work by 31st October, otherwise the next installment of Kisan Samman Nidhi will not come into the account.
News Desk: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत कृषकों का भू-लेख सीडिंग, आधार सीडिंग तथा फेसियल ई0-के0वाई0सी0, से अवषेष कार्य को पूर्ण करने हेतु शासन द्वारा निर्धारित तिथि को बढाकर आगामी 31 अक्टूबर, 2023 कर दिया है। उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त कृषि निदेशक ए0सी0 तिवारी ने बताया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत ई-केवाईसी, भू-लेख अंकन एवं आधार को एन.पी.सी.आई. से लिंक नहीं कराया है, तो कृषक को आगामी 15वीं किश्त प्राप्त नहीं होगी।
उन्होने बताया है कि बस्ती मण्डल में पी0एम0-किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद बस्ती में 94271, संतकबीरनगर में 49809 एवं जनपद सिद्धार्थनगर 59403 कुल 203483 कृषक परिवारों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया हैं। उन्होने कृषक भाईयों से अपील किया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित होने के लिये दिनांक 31 अक्टूबर, 2023 तक ग्राम स्तर पर डोर-टू-डोर अभियान के अन्तर्गत कर्मचारियों से सम्पर्क स्थापित कर ई0-के0वाई0सी0, भू-लेख अंकन एवं आधार को एन.पी.सी.आई. से लिंक करा लें अन्यथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त प्राप्त नहीं हो सकेगी।
Under the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana, the date fixed by the government for completing the remaining work of farmers through Bhu Lekh Seeding, Aadhaar Seeding and Facial E-KYC has been extended to October 31, 2023. Giving the above information, Joint Agriculture Director A.C. Tiwari has said that under the Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana, e-KYC, land registration and Aadhaar will be approved by NPCI. If the farmer has not been linked to the IAS, the farmer will not receive the upcoming 15th installment.
He has told that under the PM-Kisan Samman Nidhi Scheme in Basti division, 94271 farmer families in Basti district, 49809 in Sant Kabirnagar and 59403 in Siddharthnagar district, a total of 203483 farmer families have not yet done e-KYC. He has appealed to the farmer brothers that in order to benefit from the Prime Minister Kisan Samman Nidhi, by October 31, 2023, they should establish contact with the employees under the door-to-door campaign at the village level and provide information regarding E-KYC, land registration and Aadhaar. N.P.C.I. Get linked to it, otherwise the 15th installment of Prime Minister Kisan Samman Nidhi will not be received.
Post a Comment