Bahraich news : परिवहन विभाग के 75 चालक और परिचालकों पर लगाया जुर्माना
Bahraich news : परिवहन विभाग के 75 चालक और परिचालकों पर लगाया जुर्माना
बिना टिकट यात्री के पकड़े जाने, वर्दी में न होने समेत अन्य कमियों पर हुई कार्रवाई
बहराइच
परिवहन विभाग की ओर से जिले के 75 चालक और परिचालकों के विरुद्ध अर्थदंड लगाया गया है। साथ ही इन सभी के वेतन से जुर्माने की राशि काटने के निर्देश एआरएम ने दिया है। परिवहन विभाग कर से संचालित रोडवेज बसों में बीते सप्ताह जांच की गई थी। जांच में कहीं चालक वर्दी में नहीं मिले तो, कहीं बिना टिकट के ही समान बस में लादकर गंतव्य तक पहुंचाया गया। इसके अलावा कुछ यात्री बिना टिकट के बस में यात्रा करते मिले।
इसकी जांच परिवहन विभाग के विभिन्न टीमों द्वारा किया गया। विभाग की टीम की रिपोर्ट के आधार पर परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक ने सभी चालक और परिचालकों पर जुर्माना लगाया है। इनमें किसी पर एक हजार तो किसी पर 300 तो किसी पर 100 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। परिवहन विभाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रेम कुमार ने बताया कि सभी की नोटिस विभाग के सामने चश्मा है उन्होंने बताया कि ऐसे ही निरंतर आवश्यक जांच कराई जाएगी। जिसके खिलाफ कभी मिलेगी, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment