Bahraich News: सिलेंडर में रिसाव से लगी आग, मकान राख
Bahraich News: सिलेंडर में रिसाव से लगी आग, मकान राख
बहराइच
ग्राम पंचायत बनियागांव में शनिवार सुबह एक घर में खाना बनाया जा रहा था। तभी गैस रिसाव से आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई। गृहस्थी समेत लाखों का सामान जल कर राख हो गया।
पयागपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बनियागांव के मजरा तेलंगाबाद निवासी असगर अली के घर में शनिवार सुबह खाना बन रहा था। अचानक गैस सिलेंडर से रिसाव होने पर घर में आग लग गई। लपटें देख परिजन शोर मचाते हुए घर के बाहर भागे। शोर सुनकर ग्रामीणों ने आग बुझाना शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी कमलशंकर चतुर्वेदी ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।
पीड़ित असगर अली ने बताया कि आग से एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। उसने बताया कि आग से घर में रखी लगभग चालीस हजार नगदी, अनाज, कपड़े समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची राजस्व टीम ने क्षति का आंकलन किया।
Post a Comment